चाणक्य नीति: जिन लोगों में होते हैं ये चार गुण नहीं होते कभी निराश मिलती हैं सफलता

चंद्रगुप्त मौर्य को सम्राट बनाकर गद्दी पर बैठाने वाले आचार्य चाणक्य ने अपनी किताब ‘चाणक्य नीति’ में मनुष्यों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों नीतियों का वर्णन किया है. ये नीतियां मनुष्य के लिए काफी लाभदायक बताई गई हैं. ‘चाणक्य नीति’ के पांचवें अध्याय के दूसरे श्लोक में वो ऐसे गुणों का बखान करते हैं जिनके होने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. आइए जानते हैं उन गुणों के बारे में…

यथा चतुर्भि: कनकं परीक्ष्यते निघर्षणं छेदनतापताडनै:।
तथा चतुर्भि: पुरुषं परीक्ष्यते त्यागेन शीलेन गुणेन कर्मणा।।

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस प्रकार सोने का खरापन और खोटापन जानने के लिए घिसने, काटने, तपाने और कूटने से उसकी परीक्षा होती है, उसी प्रकार मनुष्य की परीक्षा दान, शील, गुण और आचरण से होती है. अर्थात पुरुष की परख उसके गुणों से होती है.

जिस प्रकार सोने को आग में तपाकर, कूट-पीटकर पता चलता है कि वह खरा है या नहीं, उसी प्रकार मनुष्य के चरित्र का पता उसके त्याग, शील आदि गुणों से होता है.

मनुष्य वह है जो दानी हो, शील से संपन्न हो, त्याग की भावना रखता हो और शुभ गुणों से सुशोभित हो, साथ ही उसका आचरण भी श्रेष्ठ हो. मनुष्य वही होता है जो मननशील होकर दूसरों के सुख-दुख, लाभ-हानि का भी ध्यान रखता है.

अपने सामर्थ्य से धर्मात्माओं की, चाहे वे अनाथ, निर्बल और गुणरहित क्यों न हों, रक्षा करे. वो धर्म के मार्ग का कभी त्याग न करे. शील मनुष्य का सबसे बड़ा आभूषण होता है.

शील से रहित मनुष्य तो पशु के समान ही है. शुभ कर्म करने वाला मनुष्य श्रेष्ठ है, वह अपने गुणों से ही उच्चता प्राप्त करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button