चैत्र नवरात्रों को लेकर सज रहा मां वैष्णो देवी का दरबार

रविवार से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में मां वैष्णो देवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ौतरी की उम्मीद है। इसी को लेकर वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में सजावट कार्य जोरों से जारी हैं।

हालांकि नवरात्रों से पहले ही कटड़ा के बाजारों में श्रद्धालुओं की अधिक चहल-पहल देखने को मिल रही है जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस बार चैत्र नवरात्रों के दौरान करीब 3.5 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करेंगे।

वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को हर उचित सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। इस बार यात्रा मार्ग पर तारा कोर्ट, अर्द्धकुंवारी, सांझी छत और भैरव घाटी में लगे लंगरों में खाने के साथ-साथ नि:शुल्क फलाहार भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

वहीं सुरक्षा की बात करें तो जम्मू-कश्मीर पुलिस, सी.आर.पी.एफ., सुरक्षा बल श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात हैं।

Back to top button