CES 2024: गूगल ने फाइल शेयरिंग के लिए पेश किया Quick Share

एंड्रॉयड डिवाइस में लंबे समय से फाइल शेयरिंग के लिए एक सिस्टम की मांग हो रही है। लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2024) में Google ने Quick Share पेश किया है जो कि गूगल का नया फाइल शेयरिंग सिस्टम है। करीब दो साल से गूगल अपने एंड्रॉयड ओएस के साथ नियरबाय शेयर फीचर दे रहा है लेकिन यह एपल के एयरड्रॉप जितना फास्ट नहीं है।
गूगल के Quick Share का मुकाबला एपल के एयरड्रॉप के साथ होने वाला है। Quick Share के जरिए यूजर्स एक से दूसरी डिवाइस के बीच फाइल, फोटोज, वीडियो और टेक्स्ट आदि शेयर कर सकेंगे। गूगल ने इसके लिए सैमसंग के साथ पार्टनरशिप की है।
Quick Share का सपोर्ट सभी एंड्रॉयड डिवाइस और गूगल क्रोमबुक डिवाइस में डिफॉल्ट रूप से मिलेगा। गूगल अपने इस शेयरिंग सिस्टम को विंडोज पर लाने के लिए कंप्यूटर-लैपटॉप मैन्यूफैक्चरर से भी बात कर रहा है।
कैसे काम करेगा Quick Share?
Quick Share भी उन तमाम फाइल शेयरिंग सिस्टम की तरह काम करेगा जिनका इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है। Quick Share को भी ऑन करते ही नियरबाय डिवाइस की एक लिस्ट दिख जाएगी। लिस्ट में से डिवाइस को सेलेक्ट करके फाइल शेयर की जा सकेंगी।
Quick Share की स्पीड मौजूदा नियरबाय शेयर के मुकाबले बेहतर होगी। Quick Share के साथ यूजर्स को प्राइवेसी भी मिलेगी। Quick Share का अपडेट अगले महीने यानी फरवरी से जारी होने की उम्मीद है। इसका सपोर्ट गूगल टीवी में भी मिलेगा।