CBI इंस्पेक्टर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सीबीआई ने सीबीआई के ही एक इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। आपको बता दें कि पकड़े गए इंस्पेक्टर राहुल राज पर मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी है। सीबीआई की टीम ने रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित आरोपी इंस्पेक्टर के घर पर छापा मारा और यहां पर उसको रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 7 लाख 88 हजार रुपए नगद और 100 – 100 ग्राम के 2 सोने के बिस्किट मिले हैं।

आपको बता दें कि मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल राज ने कॉलेज की सही रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत ली थी। पुलिस ने मीडिएटर सचिन जैन को भी पकड़ा है। जिसके बाद चारों आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इंदौर और रतलाम में भी कार्रवाई की है और 9 लोगों को पकड़ा है। जिनको सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा इस मामले पर एनएसयूआई ने दावा किया है कि कुछ महीने पहले ही सीबीआई को शिकायत की थी जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।

Back to top button