सीबीआई ने सेंसर बोर्ड के अधिकारी को गिरफ्तार किया, पढ़े पूरी खबर

नेशनल डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, बेंगलुरु के एक क्षेत्रीय अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारी पर दो व्यक्तियों को एक फिल्म निर्माता से उनकी फिल्म के उपशीर्षक से संबंधित मुद्दों को दुरुस्त करने के लिए 12 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रिश्वतखोरी मामले में सेंसर बोर्ड के अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया एजेंसी ने मामले के सिलसिले में क्षेत्रीय अधिकारी प्रशांत कुमार और दो व्यक्तियों पृथ्वी राज और रवि को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 15,000 रुपये की रिश्वत कथित तौर पर मांगी थी जिसे घटाकर बाद में 12 हजार रुपये कर दिया गया।

तीन लाख रुपये बरामद किए गए
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा निर्देशित और निर्मित एक फिल्म के उपशीर्षक से संबंधित मुद्दों को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए रिश्वत की राशि को घटाकर बाद में 12 हजार रुपये कर दिया।” उन्होंने कहा कि एजेंसी ने उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय अधिकारी के परिसर में तलाशी ली गई और तीन लाख रुपये बरामद किये गये।”

Back to top button