छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी मामले की जांच अब करेगी CBI

सीबीआई जल्द छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी जांच अपने हाथ में ले लेगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एजेंसी ने राज्य पुलिस से केस से संबंधित कागजात मांगे हैं। इस मामले की जांच अभी तक छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआईटी कर रही थी।

यह मामला चर्चा में तब आया, जब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ब्लैकमेल करने के आरोप में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस के मुताबिक रायपुर में प्रकाश बजाज नामक शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई कि कोई शख्स उन्हें फोन कर सेक्स सीडी के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस की छापामारी में विनोद वर्मा के घर से 500 सीडी बरामद होने का दावा किया गया।
इसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर विनोद वर्मा को जबरन फंसाने का आरोप लगाया।
वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कांग्रेस पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। राज्य के वित्त मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सीडी को फर्जी करार दिया है।