CBI करेगी शीना बोरा हत्याकांड की जांच
हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच अब सीबीआई करेगी। महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है। अभी तक शीना हत्याकांड की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी।
शीना बोरा का शव रायगढ़ के जंगल से 24 अप्रैल 2012 को मिला था। शीना की मां इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर ने कार में उसकी (शीना) की हत्या करके लाश को रायगढ़ के जंगल में ठिकाने लगाने का फैसला किया गया। शव के टुकड़े करके उसको आग लगाने की कोशिश की गई।
इससे पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने एक हिंदी समाचार चैनल के साथ बातचीत में माना कि वो इन्द्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को जानते हैं।
जावेद ने कहा कि उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध पीटर और इन्द्राणी से नहीं थे बल्कि वो सामजिक तौर पर कई आयोजनों में मिलते थे और हाल चाल लेते थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनके कभी भी पीटर और इन्द्राणी से फोन पर बात नहीं हुई।
गौरतलब है कि शीना मर्डर को लेकर विवाद बढ़ने के बाद मुंबई के तत्काल पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का ताबदला कर दिया गया। उन्हें प्रमोशन देकर गृह विभाग का डीजी बना दिया गया।