CAT 2017 परीक्षा की डेट हुई जारी, यहां देखें

देश की सबसे बड़ी MBA प्रवेश परीक्षा ‘कॉमन एडमिशन टेस्ट 2017’ यानी कि CAT 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. यह जानकारी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

CAT 2017 परीक्षा की डेट हुई जारी, यहां देखें

नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा दो सेशन में होगी. CAT 2017 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त से शुरू होगा और 20 सितंबर को बंद हो जाएगा.

इस परीक्षा को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIM-L) आयोजित कर रहा है.

HT में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कैट 2017 के संयोजक नीरज द्व‍िवेदी ने बताया कि यह टेस्ट 180 मिनट का होगा. बता दें कि कैट में आने वाले स्कोर के आधार पर ही देश के 20 IIMs और 100 बिजनेस स्कूल्स में एडमिशन मिलता है. IIMs में करीब 4,000 सीटें मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: जियो को टक्कर देने के लिए आइडिया लाया बहुत सस्ते मोबाइल!

महत्वपूर्ण तारीख

1. 9 अगस्त : CAT 2017 के रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

2. 20 सितंबर : रजिस्ट्रेशन बंद होगा.

3. 18 अक्टूबर : परीक्षार्थ‍ियों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. टेस्ट के दिन तक कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

4 . 26 नवंबर: CAT 2017 परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा से संबंधि‍त जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. IIM-L यह परीक्षा 7 साल बाद आयोजित कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button