बढ़त गंवा लाल निशान पर बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 200 अंक फिसला, निफ्टी 22400 से नीचे

होली से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में लाल निशान पर क्लोजिंग हुई। प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक बाजार में हासिल शुरुआती बढ़त गंवाकर बंद हुए। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती बढ़त गंवाकर 200 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण यह लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ, जिसमें से 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और आठ शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। सूचकांक बढ़त के साथ खुला और देर सुबह 74,401.11 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। चुनिंदा ब्लूचिप शेयरों में लगातार बिकवाली के कारण सूचकांक बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा और बाद में 259.17 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,770.59 के निचले स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 22,397.20 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान बेंचमार्क 93.15 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,377.35 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस पिछड़ गईं। इसके विपरीत, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्यूटिकल्स को लाभ हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “छोटा कारोबारी सप्ताह और अमेरिकी शॉर्ट मार्केट में बिकवाली से वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव आ रहा है। हालांकि, भारतीय बेंचमार्क सूचकांक नकारात्मक रुझान के साथ लचीलेपन और स्वस्थ बेहतर प्रदर्शन के साथ टिके हुए है।”
वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, “साप्ताहिक समाप्ति के दिन बाजार सीमित दायरे में रहे और थोड़ा कम होकर बंद हुए। हालांकि सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने शुरुआत में तेजी को बढ़ावा दिया, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शेयरों में बिकवाली के दबाव ने निफ्टी को लाल निशान में ला दिया।”
एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सियोल में गिरावट दर्ज की गई। मध्य सत्र के सौदों में यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.34 प्रतिशत गिरकर 70.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,627.61 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,510.35 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 72.56 अंक गिरकर 74,029.76 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 27.40 अंक गिरकर 22,470.50 पर बंद हुआ था।