देश के सबसे महंगे टोल पर फ्री में निकल रही गाड़ियां

लुधियाना: नेशनल हाईवे पर स्थित देश के सबसे महंगे टोल प्लाजा पर किसान संगठनों का धरना लगातार 5वें दिन भी जारी रहा। लाडोवाल टोल प्लाजा पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के पंजाब अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल ने बताया कि टोल प्लाजा की बढ़ी दरों के खिलाफ हमारा धरना 5वें दिन भी जारी है।

उन्होंने कहा कि नैशनल हाईवे अथार्टी जब तक टोल रेट में की गई वृद्धि वापस नहीं ले लेता, तब तक हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन को आज लुधियाना टैक्सी यूनियन और फिल्लौर जालंधर ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन का भी समर्थन हासिल हुआ। पांचवें दिन टोल प्लाजा पर सभी वाहनों को नि:शुल्क निकाला जा रहा है।

Back to top button