सावधान ! 2018 में इन राशि वालों पर रहेगी शनि की साढ़े साती

शनि का नाम सुनते ही लोग के हाथ पैर फूल जाते हैं। शनि की साढ़े साती और ढैय्या जिस किसी पर होता है उसे शारीरिक परेशानी, मानसिक कष्ट, आर्थिक रुकावटें और रोग आदि परेशानियां उत्पन्न होती हैं। ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह की साढ़े साती सात साल तक चलती हैं। लेकिन साढ़े साती की प्रभाव हमेशा अशुभ नहीं होता है शनि के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को सफलता और उन्नति भी मिलती है। आइए जानते हैं 2018 में किन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या रहेगी।

साल 2018 में वृश्चिक राशि वालों पर जोकि अंतिम चरण में है शनि की साढ़े साती शुरू होगी। वहीं धनु और मकर राशि दूसरे चरण में होने से इन पर भी साढ़े साती शुरू होगी।
इसी प्रकार शनि अपने राशि से चतुर्थ व अष्टम राशि वाले जातक ढैय्या से प्रभावित होते हैं। वर्ष 2018 में वृष व कन्या राशि के जातक ढैय्या से पीड़ित रहेंगे।