सावधान! अगर आपको भी याद आ रही हैं ये बाते, तो हो सकता हैं पुनर्जन्म कनेक्शन

क्या आप पुनर्जन्म को मानते हो..क्या आपको लगता है कि पुनर्जन्म जैसी कोई बात या घटना इंसानी जीवन में कोई महत्व रखती है? कहने वाले इसे एक मज़ाक समझें पर ये सच्चाई है कि पुनर्जन्म जैसी कई घटनाएं दुनिया में घटी और लोगों को उसपर विश्वास करना पड़ा। यह किसी के साथ भी हो सकती हैं, पर अकसर लोग इसे नज़रअंदाज कर देते हैं। ऐसा माना गया है, कई राज़ के साथ पुनर्जन्म की यादे दस्तक देती हैं, ये राज़ अगर पता लग गए तो भाग्य चमक सकते हैं। जाने इन संकेतों को…सावधान! अगर आपको भी याद आ रही हैं ये बाते, तो हो सकता हैं पुनर्जन्म कनेक्शन

अकथनीय  भय

वैसी चीज़ें जो आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं, उनसे डरना एक साधारण और स्वाभाविक बात होती है।  जैसे लिए- सांप, खतरनाक जानवर आदि।  लेकिन जब आप बेवजह की चीज़ों जैसे, कोई निश्चित रंग, संख्या, स्वाद और गंध से भी डरने लगते हैं, जिनसे एक आम इंसान को नहीं डरना चाहिए या उसका भय नहीं सताना चाहिए, तो यह साधारण बात नहीं होती। इसके अलावा अगर आपको अंधेरे, ऊंचाई या पानी से डर लगता है और किसी खास तरह के कपड़े या टोपी को पसंद या नापसंद करते हैं, तो यह पिछले जन्म का संकेत ही है।  यह डर इस कदर होता है कि आपका जीना भी मुहाल हो जाता है।  इस तरह से अगर आपको फोबिया हो गया है और इसका तार्किक जवाब आपको नहीं मिल पाता है, तो समझ लीजिए ये पिछले जन्म की ही यादें हैं।

ये भी पढ़ें: आम जनता को जोर का झटका, 93 रुपए महंगा हुआ गैस सिलिंडर, पढ़े क्या है? पूरी खबर…

किसी सपने का बार-बार आना

अकसर हम सपनों की दुनिया को नज़रअंदाज करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये दुनिया भी अपने भीतर कई राज़ समेटे हुए होती है।  ये हमसे बहुत कुछ कहना चाहते हैं, जिसे समझने के लिए हमारा तैयार होना बहुत ज़रूरी है।  अगर आपको कोई सपना लगातार परेशान कर रहा है, आपको बुरे-डरावने सपने बार-बार आते हैं, तो हो सकता है यह आपको पिछले जन्म से जोड़ने की एक कड़ी के रूप में संकेत मात्र हो।  इसके अलावा अगर आपका सपना हमेशा जिस बिंदु से शुरू होता है और वहीं पर बार-बार आकर टूट जाता है, तो इसे भी पिछले जन्म का संकेत ही माना जाता है।

किसी खास जगह या समय से आकर्षण

अगर आप किसी स्थान या जगह पर पहली बार गये हैं, लेकिन वो आपको कुछ जाना-पहचाना सा लगने लगता है या किसी जगह, मसलन किसी होटल में पहली बार रुके हैं लेकिन आप ना जाने कैसे उस होटल की बारीकियों से परिचित हो जाते हैं, तो ये भी संकेत ही है।  अगर आपको कभी-कभी किसी खास काल और उससे जुड़ी घटनाओं को जानने की प्रबल इच्छा होती है और आप उससे जुड़ी किताबों को पढ़ने की कोशिश करते हैं, तो माना जाता है कि इससे आपका पिछले जन्म का लगाव ही है।

पिछले जन्म की यादें

क्या आज भी पिछले जन्म की यादें आपका पीछा कर रही हैं? क्या आपको लगता है कि वर्तमान में जिन घटनाओं से आपका सामना हो रहा है, उन घटनाओं से पहले भी आपका सामना हो चुका है? बहुत से लोग इसे महज़ एक इत्तेफाक मानते हैं, लेकिन अगर आपके साथ ऐसा सचमुच में हो रहा है, तो यकीन मानिए इसका संबध आपके पिछले जन्म से है और ये पिछले जन्म के होने का संकेत है।

अजीबोगरीब यादें

कभी-कभी आपकी यादों के साथ कोई अजीबोगरीब वाक़या हो जाता है।  असल में जो घटनाएं आपके साथ कभी हुई ही नहीं होती हैं अर्थात वर्तमान में कभी घटित हुई ही नहीं, लेकिन आपको वो अक्षरशः याद हैं, तो इसे आप पिछले जन्म का संकेत नहीं, तो फिर क्या कहेंगे।  दरअसल, ये स्थिति बच्चों के साथ ज़्यादा होती है, जब वे कुछ ऐसा बोलने लगते हैं या याद करने लगते हैं, जिसका संबंध उसके इस जन्म से हो ही नहीं सकता।  इसलिए ये अद्भुत और अजीबोगरीब यादें हमें पिछले जन्म से जोड़ती हैं।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे लंबी सुरंग के जरिये अब ब्रह्मपुत्र की धार मोड़ेगा चीन, भारत में पड़ सकता है सूखा

किसी व्यक्ति के साथ गहरा संबंध या फीलिंग

आप किसी से मिले नहीं हैं या पहली बार मिल रहे हैं, लेकिन ना जाने क्यों आप उसको पहली ही बार में या तो बहुत पसंद करने लग जाते हैं कि उसके बिना आपका कहीं मन नहीं लगता या इस कदर नापसंद कर बैठते हैं कि उसे देखना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते। भले ही उस व्यक्ति ने ऐसा कुछ भी ना किया हो, लेकिन आपको उनके भीतर से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा जैसा आभास होता है। हो सकता है उस व्यक्ति का आपके पिछले जन्म से कोई संबंध हो।

Back to top button