सनी लियोनी पहली बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आईं थीं. इस शो के दौरान ही सनी ने पोर्न स्टार होने की बात को स्वीकारा था. इसी शो के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. सनी ने ‘जिस्म 2’, ‘रागनी एमएमएस 2’ और ‘एक पहले लीला’ जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई.
करियर की शुरूआत में कई सेलिब्रिटीज और दर्शकों ने सनी लियोनी की बॉलीवुड एंट्री का विरोध भी किया था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पॉर्न स्टार इमेज को खत्म करने के लिए सनी को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. हालांकि अब वो एक बॉलीवुड हीरोइन के नाम से जानी जाती हैं. सनी लियोनी के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के जुड़ी कुछ खास बातों से रू-ब-रू करवाते हैं.
शायद ही सनी के फैंस को ये बात पता हो कि सनी ने अपनी पहली जॉब 19 साल की उम्र में शुरू कर दी थी. पॉकेट मनी के लिए उन्होंने एक जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम किया था.
बताया जाता है कि किन्ही कारणों से भले ही सनी लियोनी भले ही एक पॉर्न स्टार के तौर पर फेमस हुईं, लेकिन सनी का हमेशा से नर्स बनने का सपना था. सनी नर्स बनकर गरीब मरीजों का इलाज करने का सपना देखती थीं.
बॉलीवुड में सनी लियोनी फिल्म ‘जिस्म 2’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. बताया जाता है कि ‘जिस्म 2’ करने के लिए सनी लियोनी ने अपने को-स्टार के एचआईवी टेस्ट की मांग की थी. वह बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपने को-स्टार के एचआईवी टेस्ट की मांग की थी.