मुंबई में कार ड्राइवर की गुंडागर्दी, नशे में 8 लोगों को कुचला

मुंबई में कार ड्राइवर ने अपनी एसयूवी कार जबरदस्ती सोसायटी परिसर में ले जाने की कोशिश की। जब सुरक्षा गार्ड्स ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी गाड़ी से लोगों को घायल कर दिया। सुरक्षा गार्ड्स लगातार ये गुजारिश कर रहे थे कि वो नियमों का पालन करें। वहीं आरोपी ड्राइवर ने धमकी दी कि उन्हें नहीं पता कि वो क्या कर सकता है।

मुंबई के मीरा रोड स्थित जेपी नॉर्थ बार्सिलोना बिल्डिंग सोसायटी में तेज रफ्तार कार ने आठ लोगों को टक्कर मार दी। वहीं, तीन सुरक्षा गार्ड्स की हालत गंभीर है।

घटना रविवार सुबह 6:30 बजे घटी। गार्ड ने जब कार ड्राइवर को सोसायटी परिसर में जान से रोका तो गुस्से में उसने सुरक्षा गार्ड्स पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसने सोसायटी परिसर में जबरदस्ती दाखिल होने का कोशिश की।

एक सुरक्षा गार्ड ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कशिश अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। उसने कई बार एसयूवी कार को लोगों पर चढ़ाने की कोशिश की। उसके साथ कार में दो और लोग सवार थे।

कार ड्राइवर ने गार्ड्स को दी धमकी
सुरक्षा गार्ड्स लगातार ये गुजारिश कर रहे थे कि वो नियमों का पालन करें। वहीं, आरोपी ड्राइवर ने धमकी दी कि उन्हें नहीं पता कि वो क्या कर सकता है।

आरोपी ड्राइवर फरार
जानकारी के मुताबिक, ये घटना मुंबई के मीरा रोड स्थित ‘जेपी नॉर्थ’ अपार्टमेंट में घटी। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे घटी है। कार ड्राइवर की पहचान कशिश गुप्ता के रूप में हुई है। वो अभी फरार हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button