कार्तिक का आखिरी बॉल पर ‘ऐतिहासिक छक्का’ नहीं देख पाए कप्तान रोहित

दिनेश कार्तिक ने रविवार को निदाहास ट्रॉफी के बेहद रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। कार्तिक ने महज 8 गेंदों में दो चौको और तीन छक्को की मदद से 29* रन की मैच विजयी पारी खेली।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दिनेश कार्तिक ने मैच विजयी छक्का जमाया, जिसे मैं देख नहीं पाया। वजह यह थी कि मैं ड्रेसिंग रूम में अपने पैड्स पहनने गया था। मुझे लगा कि मैच सुपर ओवर में जाएगा। इसलिए कार्तिक के विनिंग शॉट का साक्षी नहीं बन पाया।’
रोहित ने आगे कहा, ‘दिनेश कार्तिक को ऐसा करते देख बहुत खुशी हुई। कार्तिक को अब तक अधिक मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने अपना दम दिखाया है। हम उन्हें वापस लाए क्योंकि उनके अनुभव और मैच फिनिश करने की क्षमता से टीम प्रबंधन वाकिफ है। यह पूरी तरह काम कर गया। मेरा हमेशा से अपनी बल्लेबाजी इकाई पर भरोसा रहा है और मुझे विश्वास था कि हम इस स्कोर को पार कर लेंगे।’
‘हिटमैन’ ने आगे कहा, ‘शानदार मैच रहा और दर्शकों ने भी समां बांध दिया। जिस तरह इस क्राउड ने हमारा सपोर्ट किया वो शानदार लगा। अगर हम श्रीलंका के खिलाफ खेलते तो बात कुछ और होती, लेकिन मैं इन सभी का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं कि हमारा समर्थन किया।’