दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैदान पर बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 224 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने मैदान पर बल्ले से शानदार परफॉर्मेंस किया और अपने करियर का 61वां अर्धशतक जड़ा। मैच में सीएसके ने दिल्ली को 77 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। मैच में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में नया कीर्तिमान अपने नाम किया। 

IPL 2023 DC vs CSK: David Warner ने IPL में रचा इतिहास

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में छठी फिफ्टी जमाई है। यह वॉर्नर के IPL करियर की 61वीं फिफ्टी है। वॉर्नर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के सीजन में कुल 7वीं बार 500 प्लस रन बनाए। ये कारनामा हासिल किया। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 58 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए।

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 500+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर – 7*

विराट कोहली – 6

DC vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में की एंट्री

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। दिल्ली कैपिटल्स की इस मैच में खराब शुरुआत रही। टीम ने 6 ओवर में 34 रन के समय अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। मैच में सीएसक की तरफ से दीपक चाहर ने 4 ओवर फेंके और कुल 3 सफलता अपने नाम की। इस दौरान चाहर का इकॉनमी रेट 5.50 का रहा।

DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी-गेंदबाजी रही फ्लॉप

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों खराब रही। मैच में सीएसके टीम के सिर्फ 3 विकेट ही गिर सके। सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 223 रन का स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी खराब रही। टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। दिल्ली टीम के 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे, जिसमें राइली रूसो, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव शामिल रहे।

Back to top button