अरे बाप रे! मंडे को ‘कैप्टन अमेरिका’ हो गई हवा-हवाई, जेब में आए इतने पैसे

सनम तेरी कसम और छावा के बज के बीच हॉलीवुड फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दी। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी MCU की सुपरहीरो फिल्म कैप्टन फ्रेंचाइजी की यह चौथी फिल्म है, जिसका इंतजार करीब 9 साल से किया जा रहा था।

कैप्टन अमेरिका फ्रेंचाइजी की फिल्मों में ज्यादा गैप नहीं हुआ। पहली फिल्म 2011 में आई थी, फिर दूसरी फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और तीसरी फिल्म ने 2016 में थिएटर्स में दस्तक दी थी। इन फिल्मों का क्रेज इतना जबरदस्त था कि लोगों को चौथे पार्ट का इंतजार था। मगर कैप्टन अमेरिका 4 को आने में 9 साल लग गए। अब जब फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो गई है तो भारत में यह कितना कमा रही है, चलिए आपको बताते हैं।

छावा से टकराना पड़ा भारी!
कैप्टन अमेरिका 14 फरवरी 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भारत में भी यह वैलेंटाइन डे के दिन ही थिएटर्स में आई। बस दिक्कत यह थी कि भारत में इसका मुकाबला मच अवेटेड बॉलीवुड फिल्म छावा (Chhaava) से हुई जिसने शायद इसका खेल बिगाड़ दिया। हालांकि, छावा के क्लैश के बावजूद कैप्टन अमेरिका 4 का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा।

मंडे को धड़ाम से गिरा कलेक्शन
4 करोड़ से ओपनिंग करने वाली कैप्टन अमेरिका 4 ने शनिवार और रविवार को भी 4 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन किया। मगर मंडे टेस्ट में फिल्म लड़खड़ा गई। सोमवार को फिल्मों की असली परीक्षा होती है और इस परीक्षा में हॉलीवुड फिल्म को बहुत कम नंबर मिले हैं। यह हम नहीं, बल्कि कैप्टन अमेरिका 4 के ताजा आंकड़े बता रहे हैं।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, कैप्टन अमेरिका ने भारत में चौथे दिन यानी सोमवार को सिंगल डे सिर्फ करीब 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं। सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।

यहां जानिए कि कैप्टन अमेरिका ने पिछले तीन दिनों में किन-किन भाषाओं में कलेक्शन किया…


इंग्लिश
हिंदीतेलुगुतमिलटोटल
पहला दिन2.1 करोड़1.5 करोड़20 लाख40 लाख4.2 करोड़
दूसरा दिन2.25 करोड़1.25 करोड़15 लाख35 लाख4 करोड़
तीसरा दिन2.25 करोड़1.4 करोड़15 लाख35 लाख4.15 करोड़
चौथा दिन1.25 करोड़ (शुरुआती)
Back to top button