CAPF में श्याम यादव ने हासिल की देश में दूसरी रैंक, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से की थी तैयारी

सीएपीएफ में श्याम यादव ने देश में दूसरी रैंक हासिल की है। इन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की थी। इस योजना से पढ़ने वाले कई और बच्चों ने भी सफलता हासिल की है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से जुड़े प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना लोहा मनवाया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)-2024 की सहायक कमांडेंट पद की भर्ती परीक्षा में अभ्युदय योजना से जुड़े कुल 14 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।
इनमें श्याम यादव ने ऑल इंडिया द्वितीय रैंक प्राप्त कर योजना की सफलता को नई ऊंचाई दी है। इस उपलब्धि पर समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इन परीक्षार्थियों ने हासिल की रैंक
समाज कल्याण अधिकारी पवन यादव ने बताया कि सफल होने वाले अन्य अभ्यर्थियों में प्रतीक वर्मा ने 61वीं रैंक, अभिषेक मिश्रा ने 77, अनूप कुमार ने 106, सत्यपाल सिंह यादव ने 133, दिव्या सिंह परिहार ने 166, हिमांशु मौर्या ने 197, मितेंद्र श्रीवास्तव ने 208, रोहित वर्मा ने 224, ललित सिंह ने 225, हिमांशु सिंह ने 297, मंगलदीप पाल ने 313, रुपाली सिंह ने 365 और शिवम आनंद ने 379वीं रैंक हासिल की है।