कान के दर्द की वजह से नहीं पहन पाती हैं भारी ईयररिंग्स तो ये ट्रिक्स अपनाएं!

शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लड़कियां शादियों में खूबसूरत दिखने के लिए खूब तैयारी कर रहीं हैं। शादियों में जलवा बिखेरने के लिए हर लड़की ट्रेंड के हिसाब से अपने आउटफिट, मेकअप और ज्वेलरी का चयन करती हैं। भले ही लड़कियों का आउटफिट और मेकअप हल्का रहे, लेकिन वो अपनी ज्वेलरी को हमेशा हैवी ही रखती हैं। कई बार हैवी ज्वेलरी से उन्हें काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है।

खासतौर पर जब लड़कियां हैवी ईयररिंग्स कैरी करती हैं तो उनके कान काफी ज्यादा दुखने लगते हैं। ऐसे में यदि आपके साथ भी ये परेशानी है तो यहां हम आपको इसके कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इन ट्रिक्स को अपनाकर अगर आप हैवी ईयररिंग्स पहनेंगी तो आपके कानों में दर्द नहीं होगा। 

झुमकों के हुक बदलें

यदि आपके झुमके काफी हैवी हैं तो झुमके के हुक का हैवी होना भी स्वाभाविक है। ऐसे में आप इन हुक को सिलिकॉन या लाइटवेट मटैरियल वाले हुक से बदल दें। इससे भी काफी वजन कम हो जाएगा। 

इयर सपोर्ट का इस्तेमाल करें

आपको बाजार में आसानी से इयर सपोर्ट मिल जाएगा। ये छोटे सिलिकॉन कुशन होते हैं, जो कान को सपोर्ट देते हैं, जिसकी वजह से हैवी इयररिंग्स का वजन कम महसूस होता है। 

टेप का उपयोग

यदि आपके पास डबल साइड टेप रखा है तो झुमके के पीछे डबल साइडेड टेप का इस्तेमाल करें। इससे झुमके का वजन बैलेंस हो जाएगा। ये वजन को बैलेंस करके रखता है। 

क्लिप-ऑन सपोर्ट का इस्तेमाल करें

अगर झुमके भारी हैं, तो उन्हें क्लिप-ऑन सपोर्ट के साथ पहनें, जिससे उनके वजन का प्रेशर सीधे ईयरलोब पर न पड़े। कान में दर्द तब होता है, जब ईयरलोब पर ज्यादा वजन पड़ता है।

इयरचेन करें इस्तेमाल

यदि आपके इयररिंग्स हैवी हैं तो आप इस तरह से इयर चेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में आपको गोल्ड और पर्ल में खूबसूरत से खूबसूरत इयर चेन मिल जाएंगे। ये आपके लुक को खूबसूरत बना सकते हैं। 

फर्स्ट-एड का ध्यान रखें

अगर कानों में पहले से ही दर्द हो तो इससे नारियल या जैतून के तेल से मसाज करें। मसाज के बाद आपको जरूर राहत मिलेगी। ऐसे में एक बार मसाज करने के बाद ही दोबारा ईयररिंग्स पहनें। इन ट्रिक्स को अपनाकर आप भारी झुमकों के कारण होने वाली असुविधा को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

Back to top button