Cannes 2025 से आई विनर्स की पूरी लिस्ट

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का समापन 24 मई को धमाकेदार अंदाज में हुआ है, जिसमें दुनिया भर के सिनेमा ने अपनी चमक बिखेरी। इस बार का फेस्टिवल न केवल सितारों से सजा था, बल्कि एक अनोखी जीत ने इसे और खास बना दिया है। फ्रेंच रिवेरा पर आयोजित इस समारोह में एक ऐसे निर्देशक ने सबसे बड़ा पुरस्कार जीता, जिन्होंने जेल से रिहाई के बाद अपनी कहानी को पर्दे पर उतारा।

ईरान के डायरेक्टर ने जीता पाल्म डी’ अवॉर्ड

जफर पनाही की फिल्म इट वॉज जस्ट एन एक्सीडेंट को पाल्म डी’ओर से नवाजा गया। यह फिल्म उनके जेल अनुभवों से प्रेरित है, जिसमें पांच किरदार अपने अत्याचारी जेलर को अगवा करते हैं और बदले की दुविधा में फंस जाते हैं। पनाही, जो ईरान में कई बार जेल जा चुके हैं, ने इस जीत को अपने देश की आजादी के लिए समर्पित किया। यह उनकी पहली पाल्म डी’ओर जीत है, और इसके साथ वह कान्स, वेनिस, और बर्लिन के टॉप अवॉर्ड जीतने वाले चौथे निर्देशक बन गए।

जोआचिम ट्रायर की फिल्म ने दिखाया कमाल
दूसरा सबसे बड़ा अवॉर्ड ग्रैंड प्रिक्स, जोआचिम ट्रायर की सेंटिमेंटल वैल्यू को मिला है। यह फिल्म एक फिल्ममेकर और उसकी बेटी के रिश्ते की भावनात्मक कहानी को दिखाती है, जिसमें स्टेलन स्कार्सगार्ड और रेनाटे रेन्सवे ने शानदार अभिनय किया है। जूरी प्राइज दो फिल्मों—ऑलिवर लैक्स की सिरात और माशा शिलिंस्की की साउंड ऑफ फॉलिंग—के बीच बांटा गया। ब्राजील के क्लेबर मेंडोंसा फिल्हो ने द सीक्रेट एजेंट के लिए बेस्ट डायरेक्टर और वैगनर मौरा ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। नादिया मेल्लिटी को द लिटिल सिस्टर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।

पायल कपाड़िया की भागीदारी
जीन-पियरे और ल्यूक डार्डेन की यंग मदर्स को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला है, जबकि बी गान की रेसरेक्शन को स्पेशल प्राइज दिया गया। कैमरा डी’ओर हसन हादी की द प्रेसिडेंट्स केक को और शॉर्ट फिल्म पाल्म डी’ओर तौफीक बारहोम की आई एम ग्लैड यू आर डेड नाउ को मिला। इस साल जूरी की अध्यक्ष जूलियट बिनोश थीं, जिनके साथ पायल कपाड़िया, हाले बेरी, और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसे सितारे शामिल थे। पायल कपाड़िया का भागीदारी ने भारत को और भी गर्व महसूस कराया है।

Back to top button