Cannes 2025 रेड कारपेट पर Alia Bhatt की दूसरी झलक

 बॉलीवुड की चमकती सितारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने डेब्यू से धूम मचा दी है। पहली बार रेड कार्पेट पर पीच फ्लोरल गाउन में उतरीं आलिया ने अपने दूसरे लुक से भी सबको हैरान कर दिया। वहीं दूसरे लुक में वो वह ब्लैक अरमानी प्रिवी गाउन में रॉयल अंदाज में नजर आईं, जिसमें उनकी खूबसूरती ने हर किसी को हैरान कर दिया।

रिया कपूर ने संवारा आलिया का सेकेंड लुक

आलिया का दूसरा लुक रिया कपूर ने स्टाइल किया था, जिसमें वह नीले जेमस्टोन्स से सजे चमकदार ब्लैक गाउन में दिखीं। यह गाउन स्लीक और एलिगेंट था, जिसके ऊपरी हिस्से में नीले रंग के जेम्स और बाकी हिस्से में छोटे-छोटे चमकीले स्टोन्स जड़े थे। इस गाउन ने आलिया को शाही अंदाज दिया, जो रेड कार्पेट पर बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।

न्यूड मेकअप में चुराया दिल

आलिया ने अपने इस लुक को नीले जेम्स वाले इयररिंग्स और एक शानदार डायमंड रिंग के साथ पूरा किया। खास बात यह थी कि उन्होंने एक मैचिंग हेडपीस भी पहना, जो उनके लुक को और निखार रहा था। मेकअप में आलिया ने न्यूड लुक चुना, जिसमें न तो बोल्ड लिपस्टिक थी और न ही हेवी मेकअप। उनकी सादगी और नैचुरल खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा, ‘आलिया का यह लुक कान्स में भारत का गर्व है!’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘न्यूड मेकअप में भी आलिया की चमक कमाल की है।’ आलिया का यह कान्स डेब्यू उनके लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में ग्लोबल मौजूदगी को भी रेखांकित करता है।

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट

आलिया भट्ट के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इस वक्त वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया स्पाई यूनिर्वस का भी हिस्सा बनने वाली हैं। इस मूवी का नाम है अल्फा है। इस मूवी में उनके साथ वामिका गब्बी हैं।

Back to top button