सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार, लिखित परीक्षा में भी बैठाया था स्कॉलर

केंद्रीय चयन पर्षद बिहार (CSBC) की ओर से सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा ली जा रही है। पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है। वह दूसरे के बदले परीक्षा देने आया था। उसकी पहचान जहानाबाद निवासी मोहन कुमार के रूप में हुई है। फिजिकल टेस्ट में बायोमेट्रिक मिलान के क्रम में वह पकड़ा गया। पुलिसिया पूछताछ पर यह पता चला कि अभ्यर्थी ने दूसरे को अपनी जगह बैठा करके लिखित परीक्षा दिलवाई थी। स्कॉलर का ही थंब रिकॉर्ड हो गया। अब जब वह खुद पीईटी परीक्षा में शामिल होने पहुंचा तो पकड़ा गया।

पुलिस स्कॉलर का पता लगाने में जुटी
मोहन कुमार ने पुलिस से बताया कि उसने लिखित परीक्षा में स्कॉलर को डेढ़ लाख रुपये दिये थे। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह स्कॉलर कौन था? इधर, पुलिस जांच में जुट गई है। इनके बदले में कौन लोग थे जो लिखित परीक्षा दिए थे। वहीं गर्दनीबाग थाने में केस भी दर्ज किया गया है और पुलिस स्कॉलर का पता लगाने में जुटी है।

दस मार्च तक चलेगी सिपाही भर्ती की पीटी परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद बिहार (CSBC) बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल एक लाख सात हजार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) नौ दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक लेगी। यह परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से ली जा रही है। अब तक तीन फर्जी परीक्षार्थी इस परीक्षा में पकड़ा चुके हैं। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।

Back to top button