बिना टिकट लिए फ्री में घूम सकते हैं दिल्ली की 5 ऐतिहासिक जगह, वीकेंड पर बनाएं प्लान
दिल्ली एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर जगह ऐतिहासिक जगह और स्मारक देखने को मिलेंगी. इनमें से कई ऐसी जगहें हैं, जहां आपको एंट्री फ्री में मिल जाती है. इन जगहों पर घूमने के लिए देशभर से बड़ी तादाद में लोग दिल्ली का रुख करते हैं. आज आपको ऐसी ही 5 खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं.
इंडिया गेट दिल्ली में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह है. यह ऐतिहासिक गेट राजपथ पर स्थित है. इसके आसपास राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल जैसी कई शानदार जगहें हैं. सुबह से लेकर शाम तक इंडिया गेट पर लोगों को हूजूम देखने को मिलता है. वीकेंड पर यहां सबसे ज्यादा लोग घूमने आते हैं. त्योहारों के मौके पर भी इंडिया गेट पर खूब सैलानी आते हैं.
लोटस टेंपल दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यह मंदिर देखने में कमल के फूल की तरह नजर आता है. यह जगह कई मायनों में बेहद खास है और यहां हर दिन बड़ी तादाद में लोग घूमने के लिए आते हैं. लोटस टेंपल की तुलना ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से की जाती है. लोटस टेंपल देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
लोधी गार्डन दिल्ली की ऐतिहासिक और सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है. यह हुमायूं के मकबरे से मात्र 3 किमी दूर है. लोधी एरिया में स्थित यह गार्डन बड़े एरिया में फैला हुआ है और यहां सुबह-शाम लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. इस जगह पर सिकंदर लोधी और मोहम्मद शाह की कब्र, बड़ा गुंबद और शीशा गुंबद जैसे कई स्मारक हैं.
अग्रसेन की बावली एक संरक्षित पुरातात्विक स्थल हैं, जो नई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित है. यह जगह हॉन्टेड प्लेस के रूप में मशहूर है. इस बावड़ी में सीढ़ीनुमा कुएं में करीब 105 सीढ़ियां हैं. यह जगह देखने में बेहद अद्भुत है और यहां आपको दिल्ली की भागदौड़ से दूर शांति देखने को मिलेगी. यहां जाने के लिए भी कोई टिकट नहीं लगता.
चांदनी चौक दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है और लाल किला के नजदीक है. यहां का बाजार करने के लिए देश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. पुरानी दिल्ली के दिल में बसा चांदनी चौक मसालों, सूखे मेवों, चांदी के गहनों और चमकीली साड़ियों के लिए मशहूर है. यह दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त बाजारों में से एक है.