नई एपल वॉच में मिल सकता है सैटेलाइट कम्युनिकेशन, ब्लड प्रेशर सेंसर की भी है उम्मीद

साल 2025 के लिए Apple की तैयारी हो रही है। नए साल में भी कई सारे प्रोडक्ट के लॉन्च होने की उम्मीद है। इनमें से Apple Watch Ultra 3 भी है। Apple Watch Ultra 3 को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। Apple Watch Ultra 3 को लेकर खबर है कि इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन मिलेगा। इसके अलावा Apple Watch Ultra 3 को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें सैटेलाइट कम्युनिकेशन के अलावा ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी मिलेगा।

आईफोन 14 के साथ पहली बार मिला था सैटेलाइट कम्युनिकेशन
एपल ने पहली बार सैटेलाइट टेक्स्टिंग की शुरुआत iPhone 14 के साथ की थी, जो शुरू में आपातकालीन टेक्स्टिंग तक सीमित थी। iOS 18 के साथ, इस फीचर को और विस्तारित किया गया, जिससे उपयोगकर्ता किसी को भी संदेश भेज सकते हैं।

Apple Watch Ultra 3 में सैटेलाइट टेक्स्टिंग
जब नेटवर्क ना हो, तब यूजर्स सीधे सैटेलाइट के जरिए टेक्स्ट कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जो ऑफ-ग्रिड स्थानों पर यात्रा करते हैं। iPhone के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ पहले दो साल का फ्री एक्सेस मिलता है। एपल वॉच अल्ट्रा के लिए भी ऐसा ही मॉडल लागू होने की संभावना है, हालांकि भविष्य के मूल्य निर्धारण की घोषणा अभी बाकी है।

MediaTek टेक्नोलॉजी के साथ 5G अपग्रेड
एपल ने अपने सेल्युलर मॉडेम में बड़ा बदलाव करते हुए इंटेल मॉडेम की जगह MediaTek टेक्नोलॉजी का उपयोग करने की योजना बनाई है। यह मॉडेम 5G सेवाओं को सपोर्ट करेगा, जो विशेष रूप से वेयरेबल्स और कनेक्टेड डिवाइस के लिए हैं, हालांकि यह पूर्ण 5G स्पीड प्रदान नहीं करता, लेकिन यह वर्तमान में उपयोग हो रही 4G LTE तकनीक से कहीं बेहतर होगा।

Back to top button