RSMT में कैंपस प्लेसमेंट, संस्थान के 14 छात्रों का हुआ सेलेक्शन

मोबेलाइट ने किया पूल कैंपस, एमसीए के 10 और एमबीए के 4 छात्रों का चयन

वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में मोबेलाइट प्राइवेट लिमिटेड ने 24 दिसंबर को पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन डॉ ए.के. टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के सहयोग से किया। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मोबेलाइट के एचआर विभा मिश्रा एवं उनकी टीम ने चयन प्रक्रिया और कंपनी में प्रयुक्त होने वाले टेक्नोलॉजी के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इस कैंपस ड्राइव में एमसीए के 10 छात्रों और एमबीए के 4 छात्रों का सेलेक्शन हुआ है। इस पूल केंपस ड्राइव में वाराणसी के इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद ने किया। प्लेसमेंट टीम के सभी सदस्य आनंद श्रीवास्तव, आनंद मोहन पांडे, सुजीत सिंह और रामेश्वरी सोनकर ने सहयोग किया| संस्थान के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ अमन गुप्ता ने सभी सिलेक्टेड छात्र और छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Back to top button