Campus : मोबेलाइट टेक्नॉलॉजी ने आरएसएमटी के 17 छात्रों का किया चयन
वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी (आरएसएमटी) में मोबेलाइट प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मोबेलाइट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर आकाश गहलोत, एचआर विभा मिश्रा एवं उनकी टीम ने चयन प्रक्रिया और कंपनी में प्रयुक्त होने वाले टेक्नोलॉजी के बारे में छात्रों को जानकारी दी।
मोबेलाइट टेक्नालॉजी के डायरेक्टर श्री गहलोत ने राजर्षि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की। इस कैंपस ड्राइव में एमसीए, बीसीए के 16 छात्रों और एमबीए के एक छात्र का सेलेक्शन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्थान के डायरेक्टर प्रो.अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनंद व धन्यवाद ज्ञापन आनंद श्रीवास्तव ने दिया। प्लेसमेंट टीम के सभी सदस्यों आनंद मोहन पांडे, सुजीत सिंह, अनुराग सिंह, डॉ. बृजेश यादव और रामेश्वरी सोनकर ने सहयोग किया।