CAMP : एचडीएफसी के रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
लखनऊ : निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को एचडीएफसी बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दोपहर तीन बजे तक लगभग 80 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान एचडीएफ बैंक की ओर से संजय चटर्जी, रेहान, मोहम्मद अहमद, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे। कॉलेज की तरपफ से उपाध्यक्ष रीना सिंह, ट्रस्टी सारिका सिंह, निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला, उप निदेशक अनिल कुमार सिंह, अनामिका मौर्य, विश्वजीत सिंह यादव उपस्थित रहे।
शिविर में चिकित्सकों का कहना था कि रक्तदान करने से न तो खून की कमी होती है, न ही किसी प्रकार की कमजोरी होती है। इसके अलावा अगर रक्त संबंधी कोई बीमारी भी होती है तो उसका पता चल जाती है। रक्तदान में पुराना ब्लड शरीर से निकल जाता है और उसके बाद फ्रेश रक्त तेजी से बनता रहता है। रक्तदान करने वालों की ब्लड डॉनेशन कैंप में खून की जांच भी होती है। अंत में एचडीएफसी की ओर से आए संजय चटर्जी ने कहा की आप सभी ने रक्तदान कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया है।