जेल में राम रहीम से मिलने पहुंचे परिजन, साथ आई विपश्यना

साध्वियों से रेप केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे राम रहीम मिलने उसका परिवार सोमवार को रोहतक पहुंचा. इस बार राम रहीम के बेटा, बेटी और दामाद के साथ पहली बार डेरे के चेयरपर्सन विपश्यना भी उससे मिलने पहुंची. जेल में करीब दो घंटे की मुलाकात के बाद राम रहीम के परिजन सिरसा के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले खुलासा हुआ था कि डेरा प्रमुख राम रहीम की हरियाणा के रोहतक जेल में खूब खातिरदारी हो रही है. जेल में उसकी जिंदगी आम कैदियों से अलग है. उसे अलग बैरक दिया गया है. उसको खाना भी बाकी कैदियों से बेहतर दिया जाता है. जेल से बाहर आए एक कैदी राहुल जैन ने जेल में बंद राम रहीम को लेकर यह खुलासा किया.
रिहा हुए कैदी ने बताया था कि राम रहीम कभी भी जेल में काम नहीं करता है. जबकि जेल प्रशासन का दावा था कि राम रहीम से जेल में सब्जियां उगवाई जाएंगी. उसे 20 रुपये दिहाड़ी मजदूरी मिलेगी. इतना ही नहीं राम रहीम को आम कैदियों की तरह रोटी और दाल मिलना चाहिए, लेकिन उसके लिए गाड़ी से टिफिन बंद भोजन आता है.
राम रहीन न तो खाने के लिए लाइन में लगता है और न ही जूठे बर्तन धोने की मुसीबत में पड़ता है. टिफिन बंद खाकर जेल में चैन की नींद सोता है. उसे स्पेशल बैरक और बिस्तर दिए गए हैं. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार की ओर से राम रहीम को रिश्तेदारों से मन भर मुलाकात करने की भी छूट भी दी गई है, जो अन्य कैदियों को नसीब नहीं.
इसे भी पढ़े: RTI से खुली केजरीवाल सरकार की बड़ी पोल, दिल्ली वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर
बताते चलें कि डेरा सच्चा सौदा की घिनौनी अंधेरी दुनिया के बरसों से छिपे कई राज अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. राम रहीम के बारे में ताजा खुलासा कोर्ट कमिश्नर द्वारा पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सौपी गई डेरे की सेनेटाइजेशन रिपोर्ट में हुआ है. कोर्ट कमिश्नर एके एस पवार ने 15 नवंबर को हाई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि डेरे से गैर कानूनी ओबी वैन और कई स्पाई कैमरे मिले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राम रहीम जासूसी गतिविधियों में शामिल हो सकता है. डेरे से स्पाई कैमरे के अलावा पुलिस ने जो 92 पेन ड्राइव और 65 हार्ड डिस्क बरामद किए. बरामद हार्ड डिक्स में जासूसी या स्टिंग के वीडियो मौजूद हो सकते हैं.