OMG… कौन है ये बच्चा जो सपना को ‘मम्मा’ बुला रहा है, क्या है इससे रिश्ता, कहीं सच में तो नहीं…:विडियो
पानीपत। बिग बॉस सीजन-11 की कंटेस्टेंट हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी की अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन इन दिनों उनका एक वीडियो खासा चर्चा में है, जिसमें एक छोटा बच्चा सपना चौधरी को मम्मा-मम्मा बुला रहा है। सपना उसके साथ खेल रही है। इससे पहले भी सपना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। नए वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि बच्चा किसका है।
क्या है पूरा मामला…
– सपना चौधरी की बड़ी बहन का बेटा बचपन से उसके साथ रहता है। पिछले दिनों सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू में बताया भी था कि वह बच्चा उसे मम्मा बुलाता है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ कि वीडियो में सपना के साथ दिख बच्चा उनका भतीजा ही है या कोई और।
विवादों में रहती है सपना
– सपना चौधरी हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली में पॉपुलर डांसर है। सपना की इतनी पॉपुलैरिटी है कि बहुत सी जगह उसका डांस देखने के लिए नेताओं तक नहीं बोलने दिया जाता।
– हरियाणा, मध्यप्रदेश, यूपी व राजस्थान में सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो चुका है। पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।
– सपना के कार्यक्रमों में जनता जमकर पैसा उड़ाती है। स्टेज शो के दौरान अकसर लोग स्टेज पर चढ़ आते हैं और नोटों की गड्डी एक-एक करके उड़ाने लग जाते हैं।
– सपना के चारों तरफ बाउंसर मौजूद होते हैं लेकिन पैसे उड़ाने वालों को मंच के नजदीक आने दिया जाता है।
– हरियाणा, मध्यप्रदेश, यूपी व राजस्थान में सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो चुका है। पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।
– सपना के कार्यक्रमों में जनता जमकर पैसा उड़ाती है। स्टेज शो के दौरान अकसर लोग स्टेज पर चढ़ आते हैं और नोटों की गड्डी एक-एक करके उड़ाने लग जाते हैं।
– सपना के चारों तरफ बाउंसर मौजूद होते हैं लेकिन पैसे उड़ाने वालों को मंच के नजदीक आने दिया जाता है।
ऐसे तय किया है सफर
– दिल्ली से सटे हरियाणा के कस्बा नजफगढ़ में परिवार के साथ रह रही सपना का 25 सितंबर 1990 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। शुरुआती शिक्षा रोहतक से की।
– पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में जब पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र सिर्फ 12 साल थी। इसके बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया। बड़ी बहन की शादी भी सपना ने अपने दम पर की।
इसे भी देखें:- इस दिवाली CM योगी राज्य कर्मचारियों को देने वाले हैं ये बड़ा तोहफा, मिलेगा…
– सुसाइड अटेंप्ट के बाद एक इंटरव्यू में सपना ने खुद ही बताया था कि उनका पहला प्रोग्राम 10 दिसंबर 2012 को जब कैथल जिले के पुंडरी में हुआ तो उनको बदले में कुछ नहीं मिला। अगले प्रोग्राम में 3100 रुपए मिले थे।
– बीते वर्षों में ‘सॉलिड बॉडी रै…’ गाने से सपना को बहुत कामयाबी मिली। इस गाने को एक सोशल साइट पर पिछले साल जब सपना ने सुसाइड अटेंप्ट किया, 48 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे।
– सपना ने बताया कि वह अपनी स्टेज परफॉर्मेंस को दमदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। एक नई रागिनी पर 10-12 दिन लगाती हैं।
देखें विडियो:-
https://youtu.be/tqvVk2lkdGI