अब डॉक्टर देगा निःशुल्क स्वस्थ्य परामर्श, करनी होगी बस एक मिस्ड कॉल
लखनऊ: राजधानी की एक आयुर्वेदिक संस्था जीवक आयुर्वेदा ने एक बहुत अच्छी पहल की है भारत में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए एक निःशुल्क मिस कॉल नम्बर जारी किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति केवल एक मिस कॉल करके अपनी स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं|
जीवक आयुर्वेदा के निदेशक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह सुविधा उन्होंने आयुर्वेद को बढ़ावा देने और निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया है देश के कई सारे गावँ ऐसे हैं जहाँ पर अच्छे डॉक्टर उपलब्ध नहीं हैं यहाँ की आबादी ऐसी है जिनके पास अपना इलाज़ करने के लिए बड़े शहरों में तक पहुँचने के साधन भी उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में उन्हें निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराने के लिए यह हेल्थ का नम्बर 8824110055 जारी किया गया है |
इस नम्बर पर कॉल करते है मरीज़ का फ़ोन कट जाता है और उनका नम्बर जीवक आयुर्वेदा के डॉक्टरों के पैनेल पर दिखने लगता है, कुछ ही समय बाद डॉक्टर खुद ही कॉल करके मरीज का हाल पूछता है और उसे उचित परामर्श देता है, छोटी मोटी बिमारियों के लिए डॉक्टर उनके घर में या आस पास उपलब्ध जड़ी बूटियों को लेने की सलाह देता है किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी हो हेल्थ का नम्बर 8824110055 पर कॉल करके निःशुल्क परामर्श ले सकते हैं|
विवेक श्रीवास्तव ने आगे बताया कि भविष्य में इस निःशुल्क सुविधा को बृहत रूप देते हुए टेलिमेडिसिन का रूप दिया जाएगा देश के सभी जिलों में जीवक आयुर्वेदा अपना सेन्टर स्थापित करने की तैयारी में है जहाँ से मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकेगी ये सभी सेंटर लखनऊ हेड ऑफिस जुड़े होंगे, समस्या होने पर मरीज़ को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सीनियर डॉक्टरों से जोड़ा जा सकेगा|