राजधानी में तलब जोर, कांग्रेस काम से तय करेगी किसे दिया जाये टिकट

मध्यप्रदेश में अगर सत्ताधारी भाजपा सत्ता विरोधी लहर से पार्टी विधायकों के बारे में चिंतित है, तो विपक्षी कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2018 में अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर उतनी ही सतर्क लग रही है। बीते हफ्ते प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) मुख्यालय ने मौजूदा सभी 54 विधायकों को चिट्ठी लिखकर पिछले एक साल के दौरान जमीन पर किए गए उनके कार्यों और जनसंपर्क कार्यक्रमों का ब्यौरा मांगा है। राज्य नेतृत्व के सूत्रों का कहना है कि मौजूदा 20 विधायकों का पत्ता कटा सकता है ताकि नए चेहरों को मौका दिया जा सके।
2003 से तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हारने और हालिया गुजरात चुनाव से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस ने जीतने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए गहन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश राज्य कांग्रेस संगठन के महासचिव चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने कहा, ‘मौजूदा विधायकों को पत्र भेजा गया है और फोन कर पिछले एक साल के दौरान अपने संबंधित क्षेत्रों में उनके किए गए सभी कार्यों का रिकॉर्ड मांगा गया है। उन्हें सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ मुद्दों को उठाने, प्रदर्शन करने, सार्वजनिक सभाओं, पार्टी के कार्य और लोगों से जनसंपर्क का लेखा-जोखा भेजना है। सिर्फ मौजूदा विधायकों से ही नहीं, हमने जिला अध्यक्षों से भी ब्यौरा मांगा है।’
अपने रिकॉर्ड तैयार करने के बाद विधायकों को 19 जनवरी को राजधानी आना है जहां मध्य प्रदेश मामलों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ उनकी मुलाकात होगी।