CAA पर ट्विट अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, फॉलोवर 5 लाख से गिरकर 76.3 हजार

अनुराग कश्यप ने ट्विटर के खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाई है। इन दिनों जामिया मिल्लिया के स्टूडेंट्स और नागरिकता संसोधन कानून को लेकर लगातार ट्विटर और सोशल मीडिया हैंडल पर सक्रिय हैं। वह इन मुद्दों पर बेबाक होकर बोल रहे हैं। इस बीच उन्होंने ट्विटर इंडिया को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने दावा किया उनके फॉलोवर्स अपने आप कम कर दिए गए।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसे फ़िल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने वाले अनुराग कश्पय के अकाउंट पर शनिवार को यह देखने को मिला। उनके फॉलोवर 5 लाख से गिरकर 76.3 हजार हो गए। इसके बाद अनुराग ट्विटर कर शिकायत की। उन्होंने लिखा, ‘और ट्विटर इंडिया ने मेरे फॉलोवर्स को काफी कम कर दिया है।’ इसके साथ अनुराग कश्यप ने एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है। जिसमें उनके उस वक्त के फॉलोवर्स की संख्या दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: CAA विरोध में पर्स ने बचाई सिपाही की जान, गोली ने बुलेट प्रूफ जैकेट को भी फाड़ दिया

अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद उनके कई फॉलोवर्स भी सामने आए। कुछ 5 लाख और 75 हजार वाले स्क्रीन शॉट्स शेयर किए, तो कुछ अपने आप अनफॉलो होने का आरोप लगाया। लोगों ट्विटर इंडिया को सीधे टैग करते हुए सवाल पूछे। कुछ ने पूछा कि इसके पीछे कहीं कोई राजनीति तो नहीं। कुछ यूजर्स ने पूछा कि हमने अनफॉलो नहीं किया, तो यह कैसा हुआ?

बता दें कि अनुराग कश्यप ने लंबे समय बाद ट्विटर पर वापसी की। वह लंबे समय से ट्विटर से दूरी बनाए रखे हुए थे। 16 दिसंबर को उन्होंने सरकार के खिलाफ़ एक ट्वीट कर वापसी का एलान किया। इससे पहले डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया छोड़ दिया था। उन्होंने परिवार और बेटी को मिली धमकी का हवाला देते हुए ट्विटर को छोड़ दिया था। उन्होंने लिखा था, ‘आपको खुशियां और तरक्की मिले। ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा, क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं। गुड बाय’

Back to top button