CAA पर बवाल के बीच इस नेता ने शेयर की पॉर्न स्टार की तस्वीर, कहा- भारतीय मुस्लिमों के साथ..

पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक नागरिकता कानून पर भारत को घेरने की कोशिश में खुद ही ट्रोल हो गए. दरअसल, पाकिस्तानी नेता रहमान मलिक ने एक ट्वीट में पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा को प्रदर्शनकारी समझ लिया और उसका शुक्रिया भी अदा कर दिया.
पाक के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक को लगा कि पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा भारतीय ऐक्ट्रेस हैं जो मुस्लिमों को अपना समर्थन दे रही हैं.
दरअसल, अक्षय नाम के यूजर ने सीनेटर रहमान मलिक को टैग करते हुए ट्वीट किया था, सर, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों की प्रभावशाली अभिनेत्रियां हिजाब पहनकर नागरिकता कानून के खिलाफ भारतीय मुस्लिमों के साथ एकजुटता दिखा रही हैं.
रहमान मलिक ने उत्साह में आकर रिप्लाई कर दिया और ट्रोल हो बैठे. हालांकि, ट्रोल होने पर रहमान मलिक ने बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया. रहमान मलिक ने इसके बाद खीझ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
आधी रात में प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा ये मंत्र, सुबह हो गया ये
पूर्व गृहमंत्री ने इन लड़कियों को एकजुटता दिखाने के लिए शुक्रिया अदा किया और लिखा, अल्लाह इन पर रहमत बरसाए.
उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पॉर्न स्टार समेत तमाम भारतीय सेक्स वर्करों ने भी पीएम मोदी को वोट किया है तो क्या आप मोदी जी को भी ट्रोल करेंगे जो इनका वोट लेकर सत्ता में आए हैं.
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने रहमान मलिक को नहीं बख्शा और कई मजेदार मीम्स शेयर किए. इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित भी पॉर्न स्टार की तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हो गए थे.