CAA और NRC पर मोदी- शाह ने वापस लिया बड़ा फैसला, अब होगा ये…

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीते कई दिनों से बराबर प्रदर्शन करती आईं हैं। बीते दिन उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि वह इस कानून को किसी भी हाल में बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। इसी को लेकर अब पीएम मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल खबर है कि सीएए एवं एनआरसी के बारे में लोगों को समझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल आ सकते हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार अमित शाह के जनवरी में ही बंगाल में आने की संभावना है। प्रदेश भाजपा की ओर से शाह की सभा के लिए अलग-अलग तीन तारीख प्रस्तावित की गई है। हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाने का प्रयास चल रहा है। सीएए व एनआरसी पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विरोध की हवा तेज होते देख प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री द्वारा राज्य में सभाओं को संबोधित करना चाहते हैं। पार्टी मोदी एवं शाह की सभाओं के जरिए बंगाल में सीएए एवं एनआरसी पर हवा का रूख बदलना चाहती है।

बता दें कि नागरिक संशोधन कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अभिनंदन जताने तथा लोगों को इस कानून की वास्तविकता से अवगत कराने के उद्देश्य से 23 दिसंबर को महानगर में महारैली निकाली जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस रैली का नेतृत्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button