CAA और NRC को लेकर अनुपम खेर ने बंद की विरोधियों की बोली, वीडियो शेयर कर…

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर आए दिन अपनी बेबाकी और अपने विचारों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा VIDEO शेयर किया जिसमें वह बेहद तीखे शब्दों में प्रहार करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनुपम खेर ने CAA और NRC को लेकर लोगों को सीख देने की बात की है.
आजकल अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. आज सुबह-सुबह अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से CAA और NRC को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘धन्य हैं मेरे देश के कुछ महानुभाव. उन्हें 72 साल से ट्राफिक नियम समझ नहीं आ रहा है, खुले में शौच न करें ये सिखाने के लिए अरबों का विज्ञापन करना पड़ता है. तीन साल से जीएसटी समझ नहीं आ रही है, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून दो दिन में ही समझ गए हैं.’
वीडियो: जानें ‘कजरारे’ गाने पर डांस के दौरान गौरी ने शाहरुख को मारा धक्का
कभी कभी कुछ लोगों को समझाना ज़रूरी कि जो वो समझ रहे है या समझने की ऐक्टिंग कर रहें या लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है वो बिल्कुल ग़लत है। मेरा मतलब CAA और NRC से है। आप तो समझ गए ना!! जय हो!! 🙏🤓 #shareit pic.twitter.com/DRAqMkn4Tg
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 5, 2020
अनुपम खेर ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कभी कभी कुछ लोगों को समझाना जरूरी कि जो वो समझ रहे है या समझने की ऐक्टिंग कर रहें या लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है वो बिल्कुल गलत है। मेरा मतलब CAA और NRC से है। आप तो समझ गए ना!! जय हो!!’
वैसे बीते दिनों जनवरी में भी अनुपम का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह कश्मीरी हिंदुओं का दर्द सुनाते नजर आ रहे थे. इस वीडियो में वह काफी इमोशनल नजर आ रहे थे.