कोस्ट गार्ड टीम का हिस्सा बना जहाज C-161, समुद्री सरहद पर रखेगा नजर

तटीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को भारतीय तट रक्षक (ICG) जहाज सी -161 पोरबंदर में दल शामिल किया गया।इंडियन एयरफोर्स के दक्षिण पश्चिम वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर. के. धीर ने भारतीय तट रक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम) के महानिरीक्षक राकेश पाल की उपस्थिति में इस जहाज को शामिल कराया। वाडीनार में (उत्तर पश्चिम) के कमांडर के परिचालन व प्रशासनिक नियंत्रण में रहेगा।
रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर अभिषेक मतिमान के मुताबिक, यह जहाड वाडीनार में आधारित रहेगी और तटीय सीमा से घुसपैठ, तस्करी और गैरकानूनी ढंग से मछली पकड़ने की गतिविधियों पर नजर रखने वाली गश्त में इस्तेमाल होगा।
अमेरिका के इस फैसले से 7 लाख भारतीयों को लौटना पड़ सकता है भारत
जहाज C-161 के बारे में:
-27.64 मीटर लम्बे इस जहाज की भारवहन क्षमता 107 टन है।
-35 समुद्री माइल (नौटिकल मील) तक की अधिकतम गति से समुद्र में सफर कर सकता है।
-गहरे समुद्र तथा उथले पानी में भी एक जैसे काम करने में सक्षम है।
-नेविगेशन प्रणाली से लैस इस बोट की कमान डिप्टी कमांडेंट गौरव वर्मा के हाथों में होगी।