पाक में रिलीज नहीं होगी नवाज की मंटो, जानिए क्या बोलीं नंदिता
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं निर्देश नंदिता दास का कहना है कि वह निराश हैं कि उनकी फिल्म ‘मंटो’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. नंदिता ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “निराश हूं कि ‘मंटो’ पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है. मैं उत्साहित थी कि क्योंकि मंटो दोनों देशों के थे.”
‘मंटो’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका में दिखाई दिए थे. नंदिता ने एक लेख का लिंक भी साझा किया जिसे उन्होंने एक समाचार वेबसाइट के लिए लिखा था. इस लेख में उन्होंने लिखा, “मुझे अभी खबर मिली है कि ‘मंटो’ को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया.
नंदिता ने लिखा, “इसका कारण यह दिया गया कि फिल्म की कहानी विभाजन के विरोध में थी और इसमें आपत्तिजनक दृश्य थे, जो पाकिस्तानी समाज के नियमों के विपरीत है” भारत में यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई.
मंटो में क्या है खास?
अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की फिल्मों का चयन हमेशा से ही बहुत हटकर रहा है. उन्होंने फिल्म फिराक के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. इस बार नंदिता ने उर्दू शायर और नामचीन शख्सियत सआदत हसन मंटो के जीवन के ऊपर फिल्म बनाने का प्रयास किया है और अच्छी रिसर्च के साथ उनके जीवन के चार साल को नंदिता ने दर्शाने की कोशिश की है.