जॉब के नाम पर लड़की से की कपडे उतारने की मांग ,उसके बाद लड़की ने जो किया देखकर सब हो गये हैरान

तमिलना़डु की राजधानी चेन्नई से धोखेबाजी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पीड़ित महिला ने खुद के साथ हुई इस धोखेबाजी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है. पीड़िता के मुताबिक, एक शख्स ने नौकरी देने के नाम पर महिला को वीडियो कॉल किया. इस दौरान उसने महिला के सामने अश्लील डिमांड रखी. इसके बाद महिला ने शख्स की इस करतूत को फेसबुक पर उजागर किया.
उत्पीड़न की कहानी को खुलकर सामने रखने की वजह से सोशल मीडिया पर महिला सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला…आरोपी ने महिला से वीडियो कॉल कर कहा कि ‘अपने इनरवियर उतार दो और टीशर्ट पहन लो.’

महिला इस बात से असहज हो गई और फोन काट दिया. नाम्या ने कहा है कि उसने शख्स के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया है.महिला के मुताबिक, शुरू में संबंधित शख्स ने महिला का वेस्ट और ब्रेस्ट का साइज पूछा. आरोपी शख्स ने महिला से यह भी डिमांड की थी कि वह कमरे में

अकेले होकर ही बात करे. 22 साल की महिला ने कहा है कि जिंदगी में पहले भी उसके साथ इस तरह का व्यवहार हुआ है. लेकिन इस बार नाम्या ने चुप रहने की बजाए सबसे सामने घटना को बताने का फैसला कियानाम्या ने कहा कि उसने हाल ही में नौकरी के लिए अप्लाई करना शुरू किया था और उसके दोस्त ने कॉन्टैक्ट नंबर कुछ लोगों को शेयर किए थे. महिला ने कहा कि कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एयर फ्रांस से जुड़ा हुआ बताया.