पद्मावती का ये प्यार भरा सीन देखकर आप भूल जायेंगे बाजीराव-मस्तानी को, गवाह है ये VIDEO

तमाम विरोधों और अड़चनों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए बीते 2-3 दिन राहत भरी खबर लेकर आए। पहले सुप्रीम कोर्ट ने तमाम राज्यों में लगे फिल्म पर बैन को हटाते हुए रिलीज करने का आदेश सुनाया। इसके बाद शुक्रवार शाम उस वक्त पूरा फिल्मी जगत खुश नजर आया, जब इस ऐतिहासिक फिल्म के लिए खुद अक्षय कुमार ने बड़ा फैसला सुनाया।

फिल्म ‘पद्मावत’ की स्टारकास्ट का ऐलान होते ही सभी इसी सोच में थे कि क्या दीपिका-शाहिद की जोड़ी भंसाली की पिछली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की दीपिका-रणवीर पर भारी पड़ पाएगी। इसका जवाब तो 25 तारीख को ही पता लग पाएगा। मगर हम आपके सामने एक ऐसा वीडियो पेश करने जा रहे हैं कि आप यह मानने पर मजबूत हो जाएंगे कि शाहिद और दीपिका की ये केमिस्ट्री रणवीर-दीपिका से कम भी नहीं।
दरअसल, शुक्रवार शाम ‘पद्मावत’ का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें दीपिका और शाहिद के बीच दिख रही केमिस्ट्री आपका दिल चुरा लेगी। प्रोमो को देखकर वास्तविकता में ऐसा लगता है कि हम राजा रतन सिंह और उनकी पत्नि पद्मावत को ही देख रहे हैं। सीन में कोई जादूई जंगल नजर आ रहा है। जहां पहली बार राजा रतन सिंह और पद्मावती की मुलाकात होती है। देखें वीडियो