गरीबों को सारी संपत्ति दान कर, आज आम आदमी की जिंदगी गुजार रहा है ये सुपरस्टार

कई लोग हमारे समाज में आज भी मौजूद हैं जो अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटते। जरूरी नहीं वो सिर्फ आम इंसान हो.. बॉलीवुड जगत से भी ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिनका समाज के लिए योगदान हमेशा होता है। उन्हीं में से एक है सबके चहीते नाना पाटेकर। 

 बता दे की ये सुपरस्टार समाजिक कार्यो से काफी समय से जुड़े हुआ हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही किसी को मालूम होगा । तिरंगा, क्रांतिवीर और यशवंत जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्में करने वाले नाना पाटेकर इन दिनों अपना समाजिक काम करने से महाराष्ट्र में कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। जब लातूर में अकाल पड़ा था और वहजा के किसानों ने आत्महत्या की थी तब नाना पाटेकर को बहुत दुख हुआ था और इन्होंने एक फाउंडेशन बनाया था जिस की वजह से वह जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

140 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं ‘देवसेना’, कारों की शौकीन अनुष्का का ऐसा है Car collection

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button