2 साल तक पत्नी से मारपीट कर उसे बना कर रखा बंधक, एलेक्सा के जरिए रखता था नजर!

घरेलू हिंसा में आदमी के पत्नी पर बहुत जुल्म होते हैं. इसे रोकने के लिए दुनिया के बहुत से देशों में कड़े कानून भी हैं फिर भी कई आधुनिक और विकसित देशों में भी महिलाएं पति के जुल्म के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं, चुपचाप सहती हैं. वहीं कई बार पुरुष भी अजीब तरह की तिकड़म अपना कर अपनी पत्नी पर अत्याचार करने से बाज़ नहीं आते हैं. एक आदमी ने तो हद तब कर दी जब दो साल तक कैद में रखने के दौरान उसने पत्नी पर नजर रखने के लिए एलेक्सा का सहारा लिया.
दो साल तक बंद
ब्रिटेन की कैरोलिन शेफर्ड के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. मिरर के मुताबिक उसके पति वेन विलिंग्स ने दो साल तक उन्हें घर में बंद कर रखा और उस पर जुल्म किए. वेलिंग्स ने शादी से पहले ही उस पर गहरी नजर रखना शुरू कर दिया था यहां तक कि शादी से पहले हुई कोरोलिन की बेचेलरेट पार्टी की वीडियो की भी रिकॉर्डिंग करवाई जिससे वह सुनिश्चित कर सके कि कैरोलिन का किसी दूसरे पुरुष से अफेयर नहीं है.
मारपीट के बहाने
शादी की रात को भी उसने कैरोलिन को इस लिए मारा की उनसे उस रात सबके सामने एक शख्स के साथ डांस किया था. इसके अलावा वह कभी भी उसके साथ मारपीट करता था. एक बार तो उसने उसकी मेकअप किट भी तोड़ दी थी, क्योंकि वह नहीं चाहता था कि कैरोलिन दूसरों को सुंदर दिखने केलिए मेकअप करे.
एलेक्सा की आवाज
लेकिन सबसे अजीब बात वेलिंग्स का कैरोलिन पर नजर रखने के लिए एलेक्सा का इस्तेमाल करना था. जब शुरू में कैरोलिन घर में कैद रह कर खाना बना रही थी, तभी उसे दीवार के पीछे से कुछ आवाज सुनाई दी. उसे लगा कि जैसा कि वहां कोई ऑफिस है. तब उसे एलेक्सा स्पीकर से आवाज सुनाई दी. उससे पूछा गया, “आप क्या कर रही हैं? क्या आप अकेली हैं? क्या वहां कोई आदमी है?”
वेलिंग्स का ही था प्लान
जब कैरोलीन ने रोते हुए जवाब दिया कि वह पूरी तरह से अकेली है और डिनर बना रही है, जवाब आया. “तुम इसी लायक हो!” यह सब वेलिंग्स की ही योजना का हिस्सा था और वह एलेक्सा पर इस अजीब तरह से नजर रखने के लिए एलेक्सा का इस्तेमाल कर रहा था. लेकिन यह सिलसिला ज्यादा लंबा नहीं चला. आखिरकार जब चुपचाप सहने के बाद, कैरोलिन को बोलने का साहस मिला. इसके बाद वेलिंग्स को हमले और जबरदस्ती बंदी रखने के लिए लिवरपूल काउंट कोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की जेल हुई.