बाजार में तेजी, सेंसेक्स 929 अंक की बढ़त के साथ 80969 पर कर रहा कारोबार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि 26 जुलाई (शुक्रवार) को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स में 900 से ज्यादा अंकों के तेजी है ये 80,969 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 313 अंक चढ़कर 24,719 पर कारोबार कर रहा है।

FIIs ने 2,605.49 करोड़ की बिकवाली की
इंफोसिस (Infosys), भारती एयरटेल, रिलायंस (Reliance) और TCS बाजार को ऊपर खींच रहे हैं। जबकि, HDFC बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और लार्सन एंड टुब्रो बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
एशियाई बाजार में आज मिलाजुला कारोबार है। जापान के निक्‍केई में 0.50% की तेजी और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.28% की गिरावट रही। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.27% गिरा हुआ है।
25 जुलाई को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.20% चढ़कर 39,935 पर बंद हुआ। NASDAQ 0.93% गिरकर 17,181 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 0.51% की गिरावट रही।
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 25 जुलाई को ₹2,605.49 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹2,431.69 करोड़ के शेयर खरीदे।

25 जुलाईः शेयर बाजार की स्थित
इससे पहले कल यानी 25 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट और फिर रिकवरी देखने को मिली थी। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 562 अंक रिकवर होकर 109 अंक की गिरावट के साथ 80,039 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी में भी 196 अंक की रिकवरी देखने को मिली, ये 7 अंक की गिरावट के साथ 24,406 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही।

डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती
शुरुआती कारोबार में मजबूती
रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंचा।
गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


विदेशी पूंजी की निकासी का प्रभाव:

सरकार के पूंजीगत लाभ पर कर की दर बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया पर दबाव पड़ा।


अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार:

रुपया 83.72 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Back to top button