Budget 2025: बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा, जानें डिटेल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा।
वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी, कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों खरीदना आसान हो जाएगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता?
36 कैंसर दवाएं
मेडिकल उपकरण
LED सस्ती
भारत में बने कपड़े
मोबाइल फोन बैटरी
82 सामानों से सेस हटा
लेदर जैकेट
जूते
बेल्ट
पर्स
ईवी वाहन
LCD
LED टीवी
हैंडलूम कपड़े

क्या महंगा हुआ?
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है। इसलिए अब यह महंगा हो जाएगा। इससे स्मार्ट व्हाइट बोर्ड महंगा हो जाएगा, जो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज और दफ्तरों में प्रेजेंटेशन के काम आता है।

Back to top button