BSNL के इस धमाकेदार प्लान ने उड़ा दिए सबके होश, एक प्लान में मिलेंगी तीन सविर्सेज

टेलिकॉम कंपनी BSNL पहले से ही कई ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन प्लान्स उपलब्ध करा रही है और वहीं अब कंपनी ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल प्ले प्लान्स बाजार में उतारे हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को एक साथ तीन सर्विसेज का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी शामिल हैं। यानि अब आपको इन तीनों सर्विसेज के लिए अलग से प्लान खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक ही बिल में एक साथ ये सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। 

Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के ट्रिपल प्ले प्लान्स की शुरुआती कीमत 888 रुपये है और फिलहाल इसे विशाखापट्टनम में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी के पास लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज तो पहले से उपलब्ध हैं ही, लेकिन केबल टीवी के लिए कंपनी ने विशाखापट्टनम के लोकल केवल ऑपरेटर से साझेदारी की है। कंपनी दूसरे शहरों में भी ट्रिपल प्ले प्लान्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और इसके लिए केबल टीवी ऑपरेटर्स से भी बातचीत कर रही है।

यह भी पढ़ें:  धाँसू माइलेज के साथ ये Bike लें आयें घर, कीमत मात्र

विशाखापट्टनम में BSNL ट्रिपल प्ले प्लान्स के अंतर्गत में कुल 10 प्लान्स को लॉन्च किया गया है। इसमें Rs 849, Rs 1,277, Rs 2,499, Rs 4,499, Rs 5,999, Rs 9,999 और Rs 16,999 वाले प्लान्स शामिल हैं। ये सभी प्लान्स यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी की सर्विस प्रदान करेंगे। इसके अलावा कंपनी ने ट्रिपल प्ले प्लान्स के तहत कुछ ऐड ऑन प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं और इनकी शुरुआती कीमत 100 रुपये है। 100 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा की सुविधा प्राप्त होगी। जबकि 200 रुपये वाले प्लान में 5GB डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 300 रुपये और 500 रुपये का भी प्लान शामिल है। जिसमें यूजर्स को 10GB और 20GB डाटा का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button