BSNL के इस धमाकेदार प्लान ने उड़ा दिए सबके होश, एक प्लान में मिलेंगी तीन सविर्सेज

टेलिकॉम कंपनी BSNL पहले से ही कई ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन प्लान्स उपलब्ध करा रही है और वहीं अब कंपनी ने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल प्ले प्लान्स बाजार में उतारे हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को एक साथ तीन सर्विसेज का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। इसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी शामिल हैं। यानि अब आपको इन तीनों सर्विसेज के लिए अलग से प्लान खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आप एक ही बिल में एक साथ ये सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के ट्रिपल प्ले प्लान्स की शुरुआती कीमत 888 रुपये है और फिलहाल इसे विशाखापट्टनम में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी के पास लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सर्विसेज तो पहले से उपलब्ध हैं ही, लेकिन केबल टीवी के लिए कंपनी ने विशाखापट्टनम के लोकल केवल ऑपरेटर से साझेदारी की है। कंपनी दूसरे शहरों में भी ट्रिपल प्ले प्लान्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और इसके लिए केबल टीवी ऑपरेटर्स से भी बातचीत कर रही है।
यह भी पढ़ें: धाँसू माइलेज के साथ ये Bike लें आयें घर, कीमत मात्र…