BSNL JAO Recruitment 2017: देशभर में जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर पद पर भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रहा है। बीएसएनएल 996 पदों पर नौकरी का बढ़िया मौका दे रहा है। BSNL ने जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए बम्पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर, 2017 है। भर्तियां देशभर में होनी हैं। आइए बताते हैं कैसे आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर का पे स्केल 16400 से 40500 रुपये के बीच है।

BSNL JAO Recruitment 2017: देशभर में जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर पद पर भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

भर्तियां सर्किल वाइज होनी हैं और लगभग 28 राज्यों के लिए होंगी। अब बताते हैं कौन इस पद के लिए आवदन कर सकता है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो वह मान्यता प्राप्त संस्थान से M.COM/CA/ICWA/CS पास होना चाहिए। आवेदन करने वालों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। उम्र 20 से 30 साल के भीतर होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी (SC/ST) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल, OBC के 3 साल और PWD उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

नौकरी के लिए सिलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए किया जाएगा। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऐप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। OC/OBC उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये होनी चाहिए। फीस ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए दी जा सकती है। अब आपको बताते हैं कि इस पद के लिए आवेदन कैसे करें। आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी और 15 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए आप वेबसाइट http://www.bsnl.co.in/ पर जा सकते हैं। ज्यादा जानकारी आप इस लिंक http://www.externalbsnlexam.com/advertisement/NOTIFICATION_DRJAO_2017.pdf पर क्लिक करके हासिल करके कर सकते हैं।

यहां इतने पदों पर होनी है भर्ती

अंडमान निकोबार: 13
आंध्र प्रदेश: 72
असम: 32
बिहार : 22
छत्तीसगढ़ : 19
चेन्नई टेलिकॉम डिस्ट्रिक : 23
गुजरात : 71
हरियाणा : 36
हिमाचल प्रदेश : 18
जम्मू-कश्मीर : 16
झारखंड : 11
कर्नाटक : 62
केरल : 41
कोलकात टेलिकॉम डिस्ट्रिक्ट : 08
मध्य प्रदेश : 38
महाराष्ट्र : 135
नॉर्थ ईस्ट-I : 14
नॉर्थ ईस्ट-II : 05
नॉर्दन टेलिकॉम रीजन NTR : 16
ओडिशा : 20
पंजाब : 61
राजस्थान : 46
तमिल नाडु : 34
तेलांगना : 19
उत्तर प्रदेश (East) : 65
उत्तर प्रदेश (West) : 41
उत्तराखंड : 11
पश्चिम बंगाल : 56

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button