BSNL ने संडे अनलिमिडेट कॉलिंग ऑफर को 3 महीनों के लिए और बढ़ाया

भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने अपने फ्रीडन ऑफर को यूजर्स के लिए 3 महीनों तक के लिए और बढ़ा दिया है। बीएसएनएल ने पिछले सप्ताह फ्रीडम प्लान को वापस लेने का ऐलान किया था। फ्रीडम प्लान के तहत उपभोक्ता हर रविवार को अपने लैंडलाइन से अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं।
फ्रीडम प्लान को बीएसएनएल ने अगस्त 2016 में उपभोक्ताओं के लिए जारी किया था। इस प्लान के तहत यूजर अपने लैंडलाइन से किसी भी नेटर्वक पर रविवार को अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग में लोकल-एसटीडी दोनों शामिल हैं।
बीएसएनएल ने पिछले सप्ताह ऐलान किया था कि 1 फरवरी से फ्रीडम प्लान निष्क्रिय हो जाएगा लेकिन कंपनी ने इस प्लान को 3 महीनों तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस फैसले के पीछे प्लान की बढ़ती मांग की बात कही। बीएसएनएल के इस फैसले के बाद अब यूजर 30 अप्रैल 2018 तक प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब आधार की कुछ सेवाओं को अपडेट कराने पर देना होगा पैसा, जाने अभी भी कौन सी सेवाए है फ्री…
बीएसएनएल ने अपने जारी बयान में कहा कि यूजर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए प्लान को बढ़ाया जा रहा है। हालांकि बीएसएनएल के उपभोक्ता हर रोज रात 10.30 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री कॉलिंग की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।