BSNL लाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान, JIO की होगी छुट्टी!

नई दिल्ली: रिलायंस जियो को टक्कर देते हुए BSNL ने भी अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी अपने मौजूदा प्लान पर ही अब यूजर्स को अतिरिक्त डाटा देगी।BSNL

अब BSNL का 99 रुपए वाला प्लान लेने वाले कस्टमर्स को 250MB डाटा मिलेगा। इसी तरह 225 रुपए का ऑफर लेने वाले कस्टमर्स को 1GB डाटा मिलेगा। पहले ये सिर्फ 200MB था। 325 रुपए वाले ऑफर में 2GB डाटा मिलेगा। जबकि पहले इसमें 250MB डाटा मिल रहा था।

कोविंद का राष्ट्रपति बनना हुआ फाइनल, देश की सबसे बड़ी पार्टी ने मिलाया हाथ!

525 रुपए वाला प्लान लेने वाले यूजर को 3GB डाटा मिलेगा। पहले यह 500MB था। 725 रूपए वाला प्लान लेने वाले यूजर को 5GB डाटा मिलेगा। पहले इन्हें 1GB डाटा ही मिल रहा था। 799, 1125 और 1525 रुपए के प्लान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

BSNL ने अपना प्लान BSNL Sixer 666 नाम से लॉन्च किया है। इसमें 666 रुपए में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दी जा रही है। प्रीपेड ग्राहक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर को हर दिन 2 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस पैक की वैधता 60 दिनों की है। इस तरह से ग्राहक कुल 120 जीबी डाटा यूज कर पाएंगे। 60 दिनों की वैधता के बाद के ग्राहकों के पास रीचार्ज कराने के लिए दिल खोल के बोल 349, ट्रिपल ऐस 333 और बीएसएनएल 444 जैसे प्लान होंगे।

Back to top button