BSNL ने दिया नए साल का तोहफा, बस 144 रुपए में हो जाएगी बल्ले-बल्ले

नर्इ दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL ) ने अपने ग्राहकाें को नए साल का तोहफा दिया है। BSNL  ने अपने उपभोक्ताआें के लिए शनिवार को एक जबरदस्त स्कीम लॅान्च की है। इस स्कीम के बारे में जानकर उपभोक्ता झूम उठेंगे।BSNL

BSNL ने अपने उपभोक्ताआें के लिए शनिवार को एक जबरदस्त स्कीम की लॅान्च 

ये योजना 144 रुपए में लाॅन्च की गर्इ है। इसके तहत BSNL उपभोक्ता असीमित लोकल आैर एसटीडी काॅल कर सकेंगे। BSNL के चेयरमैन आैर प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल आैर एसटीडी काॅल कर सकेंगे। इसके साथ ही उपभोक्ताआें को इस योजना में कर्इ आैर सुविधाएं उपलब्ध करार्इ गर्इ है। 

साथ ही इस योजना में 300 एमबी का डेटा भी दिया जाएगा। अनुपम श्रीवास्तव ने योजना की शुरुआत ग्राहकों को दो नए पैक सौंपते हुए कहा कि पैक के साथ काॅल पूरी तरह से फ्री होगी। साथ ही इस योजना का लाभ प्रीपेड आैर पोस्टपेड दोनों ही ग्राहक उठा सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि देश में BSNL ने 4400 हाॅटस्पाॅट शुरू किए हैं। अगले एक साल में देश में इनकी संख्या बढ़कर करीब 40000 हो जाएगी।

हम आपको बता दें कि रिलायंस जियो के इस क्षेत्र में उतरने के बाद से प्रतिस्पर्द्घा काफी बढ़ गर्इ है। रिलायंस जियो के फ्री काॅलिंग सुविधा देने के बाद से अन्य दूरसंचार कंपनियां भी ग्राहकों को कर्इ आॅफर दे रही हैं। इससे आम उपभोक्ता को काफी फायदा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button