अब BSNL देगा दो गुना अनलिमिटेड 3 जी डाटा!

BSNL देगा दो गुना अनलिमिटेड 3 जी डाटा। क्यों है खुशखबरी की बात? जी हां बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी BSNL ने 1,099 रुपये में एक राष्ट्रीय 3जी अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है। इसके अलावा उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा उपयोग की सीमा को दोगुना कर दिया है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि नेटवर्क में बेहतरी के साथ ही BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। हम इस उद्योग क्षेत्र में पहली ऐसी कंपनी है जो 1,099 रपये में अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान दे रही है। इससे कंपनी के ग्राहकों का अनुभव बढ़िया होगा।

अब BSNL देगा दो गुना अनलिमिटेड 3 जी डाटा!इसके अलावा बाजार में निजी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कंपनी ने अपने 549 रुपये के 3जी डाटा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा को पांच जीबी से बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया है। इसी तरह उसने अपने अन्य प्लानों के तहत भी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button