BSNL अब ₹200 से कम में दे रहा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी

बीएसएनएल प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए 199 रुपये का प्लान लाया है जिसमें न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है बल्कि यह प्लान रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा भी दे रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। कंपनी ने इस प्लान की तुलना अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से की है।
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल एक के बाद एक नए-नए प्लान पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा शानदार प्रीपेड प्लान भी पेश किया है जिसमें ₹200 से कम कीमत में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2GB तक डेटा दे रही है।
इसके साथ ही प्लान में 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। खास बात यह है कि इस प्लान की घोषणा करते हुए कंपनी ने बाकी तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की तुलना भी इसी प्लान से की है और बताया है कि उनका प्लान कितना किफायती है। आइए जानते हैं इस शानदार प्लान के बारे में…
BSNL का 199 रुपये वाला प्लान
दरअसल बीएसएनएल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस शानदार प्लान के बारे में बताया है जहां कंपनी ने बताया है कि यूजर्स मात्र 199 रुपये में रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा का मजा ले सकते हैं। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है, यानी आप दिन भर में जितनी चाहें उतनी कॉल का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यह प्रीपेड प्लान 100 SMS भेजने की सुविधा भी दे रहा है।
साथ ही इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, जो इसे और भी खास बनाती है। कंपनी ने इस प्लान के साथ तीन अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की तुलना भी की है और बताया है कि कितने ज्यादा पैसे चुकाने के बाद आपको ऐसे फायदे मिलेंगे। अन्य प्लान्स को देखने के बाद पता चलता है कि बीएसएनएल का ये प्लान कितना ज्यादा किफायती है।
BSNL का खास ब्रॉडबैंड ऑफर
इतना ही नहीं, कंपनी ने हाल ही में ब्रॉडबैंड यूजर्स को बड़ा तोहफा देते हुए 3 महीने के लिए सस्ता ब्रॉडबैंड और पहले महीने बिल्कुल मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा देने की बात भी कही थी। कंपनी ने 3 महीने के लिए अपने मासिक टैरिफ पर छूट का ऐलान किया था, जिससे बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान सस्ता हो गया है। बीएसएनएल के फाइबर बेसिक प्लान की कीमत पहले ₹499 थी, लेकिन अब छूट के बाद आप इसका आनंद सिर्फ ₹399 प्रति माह में ले सकते हैं।